Frequently Asked Question

पारामेडिकल कोर्स वह कोर्स होते हैं जिनको करने के बाद आप हेल्थ केयर के क्षेत्र में चले जाते है, अगर आप इसे साधारण भाषा में समझे तो पारामेडिक उन्हें बोलते है जो हॉस्पिटल में पैथोलॉजी लैब में जाँच करते है, एक्से-रे डिपार्टमेंट में एक्स-रे करते हैं. सोनोग्राफी करते हैं, फिजियोथेरेपी करते हैं। पारामेडिकल कोर्स करने वाले छात्रों को पारामेडिक कहा जाता है। एक पारामेडिक हेल्थ केयर की सर्विस करने के अलावा इमर्जेन्सी कंडीशन में मरीज को पहली ट्रीटमेंट भी देता है जिसे फर्स्ट एड कहते हैं।

पारामेडिकल कोर्स करने के बाद मुख्य रूप से स्वरोजगार कर सकते हैं, जैसे कि अपना जाँच घर, एक्स-रे लैब खोल सकते हैं। हॉस्पिटल में ओ.टी.असिस्टेंट का काम कर सकते हैं। फिजियोथेरेपिस्ट के तौर पर स्वयं प्रेक्टीस कर सकते हैं या फिर प्राईवेट हॉस्पिटल में नौकरी कर सकते है। सारकारी संस्थानों में भी पारामेडिकल स्टाफ का बहुत डिमांड रहता है और सरकारी नौकरी भी हो सकता है। नौकरी या स्वरोजगार कर आप लाखों कमा सकते हैं।